
गाजीपुर – मनिहारी विकास खंड के ग्राम पंचायत रामपुर जीवन में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे पानी टंकी निर्माण कार्यों का जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामवासियों से पानी की आपूर्ति और पाइप लीक होने की स्थिति की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पानी टंकी के कंट्रोल पैनल रूम और संबंधित अभिलेखों की जांच की तथा उन्हें दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा, बिछाई गई पाइप लाइन की गुणवत्ता जांचने के लिए खुदाई कर निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने जल निगम के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि जिन घरों में अभी तक पानी का कनेक्शन नहीं हुआ है, उन्हें शीघ्र जोड़ते हुए शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने की सख्त हिदायत दी।
निरीक्षण के दौरान जल निगम के अधिशासी अभियंता मोहम्मद कासिम हाशमी, कार्यदायी संस्था के कर्मचारी और ग्रामवासी उपस्थित रहे।