गाजीपुर – कोतवाली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मिन्टू यादव पुत्र काशी यादव को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ मु.अ.सं. 650/2024 धारा 115(2), 69 बीएनएस के तहत मामला दर्ज था। गिरफ्तारी कोतवाली क्षेत्र के सोनहुलिया उर्फ बकुलियापुर से की गई। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
