गाजीपुर – सैदपुर खंड शिक्षा कार्यालय में एंटी करप्शन टीम वाराणसी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक लेखाकार सुजीत कुमार शर्मा को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोप है कि सुजीत ने खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) के नाम पर एक सहायक अध्यापक से अब्सेंट को प्रेजेंट में बदलने के लिए रिश्वत मांगी थी।
अध्यापक को किया था ऑप्सेंट
मलिकपुर गांव निवासी सहायक अध्यापक यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि वह विभागीय कार्य के लिए विद्यालय से बाहर गए थे। इसी दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अविनाश राय ने विद्यालय का निरीक्षण किया और उन्हें अनुपस्थित कर दिया।
प्रजेंट करने के लिए मांगे 10 हजार रुपए
पीड़ित अध्यापक के अनुसार, शिकायत करने पर सहायक लेखाकार सुजीत कुमार शर्मा ने खंड शिक्षा अधिकारी के नाम पर 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। अध्यापक ने जब यह राशि देने से इनकार किया, तो उन्होंने एंटी करप्शन टीम को शिकायत दर्ज कराई।
एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार
गुरुवार को सुजीत शर्मा को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने पकड़ लिया। इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सैदपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई जारी है।
टीम ने किया सराहनीय कार्य
गिरफ्तारी में ट्रैप टीम प्रभारी उमाशंकर यादव, उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, और मुख्य आरक्षी शैलेंद्र कुमार राय समेत कई अन्य अधिकारी शामिल थे।यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त संदेश देने वाली है।