गाजीपुर – जनपद के भदौरा ब्लॉक के सेवराई गांव में सरकारी धन के दुरुपयोग और मानकों की अनदेखी का मामला सामने आया है। वार्ड नंबर 14 में ग्राम पंचायत द्वारा करीब 100 मीटर लंबी सीसी सड़क का निर्माण कार्य लाखों रुपये की लागत से कराया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि इस कार्य में मानकों का पालन नहीं किया गया है।ग्रामीणों ने शिकायत की है कि सड़क निर्माण में न तो ईंटों की सही तरह से कुटाई की गई, न ही किसी मजबूत नींव का प्रयोग हुआ। इंटरलॉकिंग सड़क पर भी मानकों के खिलाफ ढलाई की गई है। अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने दोषी अधिकारियों और ग्राम प्रधान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम ने बताया कि शिकायत पर जांच के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।