गाजीपुर – भांवरकोल थाना क्षेत्र के भदौरा गांव में 50 वर्षों से चल रहे जमीनी विवाद को राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने सफलतापूर्वक सुलझा लिया। नायब तहसीलदार मुहम्मदाबाद विपिन चौरसिया की अध्यक्षता में टीम ने सीमांकन कर जमीन का विवाद समाप्त किया।
घटना का विवरण:
भदौरा गांव में बंशीधर कुशवाहा और बृज बिहारी कुशवाहा के बीच 50 वर्षों से जमीनी विवाद चला आ रहा था। यह विवाद सिविल न्यायालय मुहम्मदाबाद में 36 वर्षों तक चला, जिसके बाद वादी वंशीधर ने जिलाधिकारी गाजीपुर से जमीन के सीमांकन की मांग की। जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने पहुंचकर दोनों पक्षों और ग्रामीणों की मौजूदगी में जमीन की पैमाइश कर सीमांकन किया।
समाधान और प्रतिक्रिया
नायब तहसीलदार विपिन चौरसिया ने बताया कि दोनों पक्षों को शांतिपूर्वक तरीके से समझाकर विवाद का समाधान किया गया है। सीमांकन के दौरान ग्राम प्रधान बिट्टू सिंह कुशवाहा, पूर्व ग्राम प्रधान विजय कुशवाहा और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इस विवाद के समाधान पर सभी ने संतोष और खुशी व्यक्त की।
