Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshगाज़ीपुर - आई जी वाराणसी जोन ने कोतवाली का किया मुआयना, बोले...

गाज़ीपुर – आई जी वाराणसी जोन ने कोतवाली का किया मुआयना, बोले त्योहारों में शांति व्यवस्था बनाए रखना बड़ी चुनौती

गाजीपुर – पुलिस द्वारा शराब, ड्रग और अपराधियों पर लगातार कार्यवाही को सराहा।नगर क्षेत्र के चौकीदारों को साफा और टॉर्च भेंट कर आई जी जोन मोहित गुप्ता ने जाना हाल।गाज़ीपुर। पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी जोन मोहित गुप्ता आज शहर कोतवाली में आयोजित सैनिक सम्मेलन में मौजूद रहे, इस दौरान उनके द्वारा मौजूद लोगों की समस्याओं को सुन गया और आइ जी आर एस व जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, विवादित प्रकरणों में निरोधात्मक कार्यवाही, हिस्ट्रीशीटर व टॉप टेन सूची में शामिल अपराधियों की सतत निगरानी तथा छोटी सी छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, इसके बाद आई जी जोन द्वारा थाना परिसर का

भ्रमण कर कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, जनसुनवाई, CCTNS, मेस, बैरक, मलखान और शस्त्रागार आदि का भी निरीक्षण किया गया और उनके द्वारा थाना क्षेत्र के चौकीदारों को टॉर्च और साफा का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इरज राजा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र नाथ, क्षेत्राधिकारी नगर सुधाकर पांडेय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दीन दयाल पांडेय एवं अन्य अधिकारी, एस आई व कोतवाली के कर्मचारीगण मौजूद थे। आई जी जोन मोहित गुप्ता ने पत्रकारों से बात चीत में गाजीपुर पुलिस के कार्य कलापों की तारीफ करते हुए कहा कि हरियाणा की शराब अगर गाजीपुर में पकड़ी जा रही है तो ये गाजीपुर पुलिस का गुड वर्क है, त्योहारों में शांति-व्यवस्था बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है, इसके लिए संबंधितों को निर्देशित किया गया है। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत चौराहों के सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है अगर कहीं कोई तकनीकी खराबी है तो उसे भी जल्द दूर कराया जाएगा।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button