Wednesday, July 2, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाजीपुर में पुलिस मुठभेड़: लुटेरा घायल, 1 लाख 55 हजार नकदी और...

गाजीपुर में पुलिस मुठभेड़: लुटेरा घायल, 1 लाख 55 हजार नकदी और सरकारी पिस्टल बरामद

गाजीपुर – जिले में 23 अक्टूबर 2024 को थाना गहमर, जमानियाँ और नगसर हाल्ट की संयुक्त पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लुटेरे को गिरफ्तार किया। इस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई के दौरान लुटेरे के बाएं पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए भदौरा के सीएचसी में भेजा गया।

पकड़े गए आरोपी का विवरण

गिरफ्तार लुटेरा, समीर उर्फ इरफान पुत्र इरशाद, निवासी कस्बा जमानियाँ थाना जमानियाँ, पहले से ही कई मामलों में संलिप्त रहा है। इस बार उसकी गिरफ्तारी 21 अक्टूबर 2024 को नगसर हाल्ट थाना में दर्ज मामले से जुड़ी थी। पुलिस को उसके पास से 9mm की सरकारी पिस्टल, 1 लाख 55 हजार रुपए नकद, और लूट में इस्तेमाल किए गए काले रंग के बैग के अलावा वादी के आधार कार्ड और पासबुक भी बरामद हुए।

घटना का विवरण

गिरफ्तारी के दौरान समीर ने पुलिस के एक उप निरीक्षक को धक्का देकर उनकी सरकारी पिस्टल छीन ली और भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस पर जवाबी फायरिंग की, जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर उसके द्वारा छुपाए गए साक्ष्य भी बरामद कर लिए गए।अपराधिक इतिहास

समीर के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं, जिनमें से महत्वपूर्ण मामले हैं:1. मु०अ०सं० 39/24 धारा 309(4) BNS, थाना नगसर, जनपद गाजीपुर।2. मु०अ०सं० 191/24 धारा 109(1), थाना गहमर, जनपद गाजीपुर।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

गिरफ्तारी और मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम में निम्नलिखित अधिकारी शामिल थे:1. प्रभारी निरीक्षक जमानियाँ मय टीम, जनपद गाजीपुर।2. प्रभारी निरीक्षक गहमर मय टीम, जनपद गाजीपुर।3. प्रभारी निरीक्षक नगसर हाल्ट मय टीम, जनपद गाजीपुर।4. चौकी प्रभारी देवल शिवपूजन बिंद, जनपद गाजीपुर।इस पूरी घटना में पुलिस की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई ने लूटे गए सामान की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी को संभव बनाया। मामले की जांच और आगे की कार्रवाई जारी है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button