गाजीपुर । गहमर थाना क्षेत्र के खुदरा पथरा मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक और ऑटो की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बिहार के भरौली निवासी नारायण (40) और रोशन (22) बाइक पर सवार होकर भदौरा जा रहे थे, जब तेज रफ्तार के चलते बाइक अनियंत्रित होकर ऑटो से टकरा गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सीएससी भदौरा में भर्ती कराया, जहां नारायण की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइक चालक शराब के नशे में थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।