
गाजीपुर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ बुधवार को पी०जी० कॉलेज में समारोहपूर्वक किया गया। उत्सव का उद्घाटन नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, परियोजना निदेशक राजेश यादव और अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि सरिता अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि भारत युवाओं का देश है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं के बल पर देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि यदि युवा अपने दायित्वों का समुचित निर्वहन करने लगें, तो 2047 से पहले ही भारत विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में आ सकता है। अग्रवाल ने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी देश की प्रगति उसकी लोक परंपराओं, सभ्यता और संस्कृति के संरक्षण से ही संभव है, और इन्हें संरक्षित करने की आज विशेष आवश्यकता है।

विशिष्ट अतिथि राजेश यादव ने युवाओं की शक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर परिवर्तन युवाओं के बल पर ही संभव हुआ है। इतिहास इस बात का गवाह है कि युवाओं ने दुनिया में बड़े बदलाव लाए हैं। उन्होंने कहा, “जिस ओर जवानी चलती है, उस ओर जमाना चलता है।”
युवा उत्सव के अंतर्गत आयोजित विज्ञान मेले में छात्रों द्वारा प्रस्तुत प्रदर्शनी का अवलोकन अतिथियों ने किया। नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट की सराहना की और युवा कल्याण विभाग के सफल आयोजन के लिए उन्हें बधाई दी।
जिला युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने स्वागत भाषण दिया और युवा उत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक कपिलदेव, जिला क्रीड़ाधिकारी अरविंद यादव, पी०जी० कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र पांडेय, राजकीय महिला डिग्री कॉलेज के प्राचार्य शंभू सरण प्रसाद, राजकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉ. सौरभ पाठक सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
निर्णायक मंडल में विद्यानिवास पांडेय, शशिकला, और अनूप राय सहित अन्य सदस्यों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। युवा उत्सव का यह आयोजन जिले के युवाओं को अपनी प्रतिभा और सृजनशीलता दिखाने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है।