गाजीपुर – जंगीपुर-गोरखपुर हाईवे पर गुरुवार को हुए हादसे में साइकिल सवार एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मरदह थाना क्षेत्र के कैथवलिया गांव निवासी संदीप यादव (25), पुत्र सुदर्शन यादव, साइकिल से विपरीत दिशा में जा रहा था, तभी मऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने उसे जंगीपुर थाना से महज कुछ दूरी पर जोरदार टक्कर मार दीया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि संदीप का हाथ और पैर फ्रैक्चर हो गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को वाराणसी के ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।इस घटना के संबंध में जंगीपुर थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।
