Wednesday, July 2, 2025
Your Dream Technologies
HomeKhabar Thodi Hatkarगाज़ीपुर गांधी पार्क में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गांधी जयंती

गाज़ीपुर गांधी पार्क में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गांधी जयंती

गाजीपुर। महात्मा गांधी की 155 वीं व पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 121वी जयन्ति तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के आज अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में जिले के सभी मंडलों में स्वच्छता का विशेष कार्यक्रम चलाया गया।इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह जगह स्वच्छता कार्य करके महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित किया।


गाजीपुर नगर मंडल में जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आम घाट पार्क मे सघन स्वच्छता अभियान में झाड़ू लगाया व कुड़ा कचरा बटोर कर साफ सफाई किया। तथा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। तथा लालबहादुर शास्त्री की शास्त्री नगर चौराहा स्थित आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उनके सम्मान में नारे लगाए।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन्मदिन सेवा पखवाड़ा में पुरे पन्द्रह दिनो तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान, वृक्षारोपण,रोगी सेवा, अस्पतालों मे फल वितरण, सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान आदि कार्यों के प्रति समर्पित होकर जन सेवा किया है।और कहा कि संगठन सिद्धांत विचार मे निहित भाजपा ही एक ऐसा राजनैतिक दल है जो अन्य दलों से परे राजनीति को सेवा का माध्यम मानता है।


कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के विचार और सिद्धान्त समाज के लिए आदर्श है जिनकी प्रेरणा से देश की एकता और अखंडता मजबूत होगी।
इस अवसर पर विजय मिश्रा, विनोद अग्रवाल, रामानुज राय,
अखिलेश सिंह,रासबिहारी राय, संजीव गुप्ता, अनूप खरवार, अभिनव सिंह,अविनाश सिंह, सोमेश मोहन राय, सनी चौरसिया, धर्मेश राय, देवांशु देव मनोज पांडेय, सुधीर मिश्रा दीपक वर्मा रूपक तिवारी, रूपेश सिंह, उज्जवल दादा, हेमंत त्रिपाठी, सुनील गुप्ता, नंदू कुशवाहा, सुनील, गिरधारी जायसवाल, वैभव राय, दीपक जायसवाल, प्रदीप चतुर्वेदी, सूर्य प्रकाश यादव, शुभांशु राय, शशिकांत शर्मा आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button