गाजीपुर – जखनियां तहसील के बहरियाबाद थाना क्षेत्र के भिखारीपुर गांव निवासी जनकल्याण विकलांग सेवा समिति के प्रबंधक रामविजय चौहान की वृक्षारोपण की भूमि पर कब्जा करने के लिए उच्च अधिकारियों का निर्देश मिला था लेकिन दबंगों के मिली भगत में कानूनगो,लेखपाल ने कोई सुनवाई तो नहीं किया साथ ही जान माल के खतरा पैदा कर दिया। खुलेआम जान से परिवार कों मारने का धमकी दे रहे हैं। प्रबंधक रामविजय चौहान ने भी कहा कि बहरियाबाद थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन कोई सुनवाई थानाध्यक्ष


ने नहीं किया। साथ ही दिव्यांग संगठन के लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिला। कई बार उप जिलाधिकारी सहित उच्च अधिकारियों के साथ बैठक हुई लोगों ने आश्वासन दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई । आज दर्जनों महिला पुरुष दिव्यांगों द्वारा शाम को जखनियां रेलवे स्टेशन में पहुंचकर कृषक एक्सप्रेस से गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए जा रहे थे तभी नायब तहसीलदार विवेकानंद सिंह, भुडकुंडा कोतवाल तारावती पुलिस फोर्स का पहुंच गई। लोगों को समस्याओं को दूर करने का आश्वासन के साथ ही समझाने बुझाने लगी।इस मौके पर सर्व समाज विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश राम,प्रदेश महासचिव बृजमोहन वर्मा, कलावती चौहान, किशन सोनी, पलटन कुमार, पिंटू,जोखू,अजीत,अशोक,अरविंद विश्वकर्मा, प्रदीप,मुनीब,अवधेश, संजय, रामवती देवी, इंदु चौहान,मुनीलाल सहित अन्य दिव्यांग मौजूद रहे।
