Wednesday, July 2, 2025
Your Dream Technologies
HomePoliticsगाज़ीपुर - राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने स्वच्छता शपथ पर दिया संदेश

गाज़ीपुर – राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने स्वच्छता शपथ पर दिया संदेश

गाजीपुर —  17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक चलाए जाने वाले ‘‘स्वच्छता ही सेवा-2024‘‘ अभियान के लिए राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश रवीन्द्र जायसवाल ने रेवतीपुर रामलीला मैदान मे  झाड़ू लगाकर साफ सफाई करते हुए ‘‘स्वच्छता शपथ‘ दिलाकर स्वच्छता का संदेश देते हुए, स्वच्छता ही सेवा अभियान मे प्रतिभाग किया। इस वर्ष ‘‘स्वभाव स्वच्छता -संस्कार स्वच्छता‘ थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
मा0प्रभारी मंत्री जी  ने कहा कि स्वच्छता प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व हैं इसी अवधारणा को प्रारम्भ करते हुए 17 सितम्बर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान में अपनी साझीदारी देकर अभियान को सफल बनाए। उन्होंने उपस्थित नागरिको व सफाई कार्मिको का आह्वान करते हुए कहा कि इस अभियान में शामिल होकर जनपद को स्वच्छ, हरित और प्लास्टिक मुक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि अभियान के बाद भी स्वच्छता को लोग अपने जीवन का हिस्सा बनाते हुए अपने घरो, आस पास स्वच्छ रखे तथा लोगो को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। कहा कि यह अभियान प्रत्येक नागरिक को संगठित करते हुए स्वच्छता को व्यवहार के हिस्से के रूप में बढ़ावा देने के लिए चलाया गया हैं। जन भागीदारी करते हुए इस अभियान को सफल बनाएं।


जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़े के माध्यम से स्वच्छता के लिए बड़ी संख्या में नागरिकों की भागीदारी, परंपरागत कचरा वाले चुनौतीपुर्ण स्थलों को चिन्हित करके उन्हें साफ करने का बृहत् अभियान चलाने ,स्वच्छता कर्मियों के योगदान को पहचानने और संपूर्ण स्वच्छता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता सुनिश्चित की जानी है। उन्होने कहा कि सभी लोग स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाए तथा लोगो में भी इसकी आदत डालने के लिए इसके महत्व के बारे में जागरूक करें। उन्होंनें कहा कि अभियान के तहत स्कूलों में भी विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित कर बच्चों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होने कहा कि प्रतिदिन अलग-अलग थीम पर आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम के साथ ही 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती तक स्वच्छता अभियान व्यापक रूप से संचालित किया जाएगा।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार, उपजिलाधिकारी सेवराई संजय यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य, खण्ड विकास अधिकारी रेवतीपुर, एवं अन्य अधिकारी व आमजनमानस उपस्थित थें ।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button