गाजीपुर
थाना दुल्लहपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 133/24 धारा 419,420,406,504,506,389 भादवि से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

अपराध तथा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना दुल्लहपुर पुलिस टी म द्वारा मऊ बार्डर सरसेना में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग की जा रही थी कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 133/24 धारा 419,420,406,504,506,389 भादवि बनाम विरेन्द्र यादव पुत्र भजुराम नि0 अज्ञात दिनांक 15.9.24 को पंजीकृत किया गया था। उपरोक्त मुकदमे में वादिनी से फर्जी पुलिस की वर्दी पहनकर नौकरी दिलाने के नाम पर 240000 रु0 जबरन वसूल करने व वादिनी द्वारा अपना पैसा मांगने पर वादिनी को गाली- गुप्ता व जान माल की धमकी देने वाले अभियुक्त विरेन्द्र यादव पुत्र भजुराम यादव नि0 खिलवा जसडा थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ को मुखबिर की सूचना पर ग्राम जलालाबाद से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को मु0अ0सं0 133/24 धारा 419,420,406,504,506,389 में कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब सुबह 8.05 पर गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।