गाजीपुर – मरदह थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोर ग्राम पंचायत में आज रविवार को तड़के सुबह एक युवती का अपने कमरे में बास के सहारे दुपट्टे से लटकता हुआ मिला शव परिजनो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। खबर है कि कोर गांव निवासी रामजीत चौहान की पुत्री रंजना चौहान उम्र 18 वर्ष प्रतिदिन की भांति शनिवार की रात में भोजन करके अपने कमरे में सोने चली गई और सुबह में घर के लोगों ने दिनचर्या के भांति जब जगाने के लिए पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजे को तोड़ दिया और अंदर देखा तो युवती बास के सहारे दुपट्टे से लटकी हुई थी जिसकी सूचना ग्रामीणों ने मरदह पुलिस को दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। परिवारजन ने बताया कि रंजना बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी और उसने परीक्षा भी दिया था किन कारणों से उसने इस घटना को अंजाम दिया यह बता पाना संभव नहीं है।
