
गाज़ीपुर – मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के तमलपुरा गांव में रविवार की सुबह मिट्टी की दीवार गिरने से वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तमलपुरा निवासी त्रिलोकी विश्वकर्मा पुत्र मांखून विश्वकर्मा उम्र 63 वर्ष घर के बाहर मिट्टी के दीवाल के पास बैठ कर अपनी नतनी को सुबह में खेला रहे थे की इसी बिच अचानक दीवार उनके ऊपर गिर ही गई जिससे उनकी मिट्टी के ढेर में दब जानें से बुरी तरह जख्मी हो गए । आसपास के लोगों ने मिट्टी को हटाकर त्रिलोकी विश्वकर्मा को बाहर किया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
