गाज़ीपुर – बिरनो स्थानीय क्षेत्र के बरही बाजार में बीते पांच दिनों से बिजली सप्लाई बंद होने की समस्या झेल रहे ग्रामीणों ने अवर अभियंता का पुतला का शव बनाकर शनिवार को बिरनो विद्युत उपकेंद्र पर शव रखकर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र बिरनो अवर अभियंता इश्तियाक अली के सीयूजी नंबर पर फोन करने पर फोन नहीं उठाते हैं।उसके बाद मोबाइल को स्विच ऑफ कर देते हैं।इस मौके पर प्रदर्शन कर रहे समाजसेवी राजकुमार मौर्य ने कहा कि बरही बाजार में 100 केबी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जिसका खूंटी खराब होने और तेल खत्म होने के कारण लगभग पांच दिनों से सैकड़ो की संख्या में दुकानदार स्थानीय लोग दिन और रात में इस भीषण गर्मी से जलने को मजबूर हैं। इतना ही नहीं बच्चों की पढ़ाई किचन के साथ साथ व्यवसाय भी ठप पड़ा हुआ है। जिसको लेकर एसडीओ और अवर अभियंता के नंबर पर कई बार संपर्क करने का कोशिश किया गया। लेकिन विभागीय अधिकारीयो के द्वारा किसी भी प्रकार का संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है ।जिससे हम सभी ग्रामीणों ने थक हार कर आज हम सभी लोग बिरनो विद्युत उपकेन्द्र पर पहुंचे इसके बाद भी अगर विभाग के द्वारा कोई भी पहल नहीं की जाती है तो इस शव को लेकर विभाग के उच्च अधिकारियों के कार्यालय पर भी पहुंचेंगे। इस संबंध में उपखंड अधिकारी चंद्रमोहन कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में है तेल और खूंटी मंगा लिया गया है बहुत जल्द ग्रामीणों की समस्याओं को दूर कर दिया जायेगा। प्रदर्शन करने वालों में मनीष जायसवाल, हेसराज जायसवाल, शर्मा गोड़, विजय जायसवाल, दीपू गोड़, गोपी जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
