गाजीपुर – पुलिस ने मादक पदार्थों के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कोडीन कफ सिरप तस्करी से अर्जित लगभग 1 करोड़ 85 लाख रुपये की अवैध अचल संपत्ति को अस्थायी रूप से फ्रीज कर दिया है। यह कार्रवाई थाना कोतवाली पुलिस द्वारा की गई है।
पुलिस के अनुसार थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 896/25 से संबंधित अभियुक्त शुभम सिंह पुत्र अजय सिंह, निवासी धीरजोतपुर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर, द्वारा मादक द्रव्य कारोबार से अर्जित अवैध आय से अपनी माता नीलम देवी के नाम पर अचल संपत्ति क्रय की गई थी। उक्त संपत्ति मौजा धीरजोत, परगना शादियाबाद, तहसील जखनियाँ में स्थित है।
अभियुक्त के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता, औषधि प्रसाधन अधिनियम तथा NDPS Act की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने SAFEEMA की धारा 68F के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए खाता संख्या 00044, आराजी संख्या 142 में स्थित कुल 0.2530 हेक्टेयर भूमि को अस्थायी रूप से फ्रीज किया है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 1 करोड़ 85 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा तथा अवैध मादक पदार्थ कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।














