
गाजीपुर। नोनहरा थाना क्षेत्र के शाहबाजकुली के पास एचएन 31 पर मंगलवार सुबह करीब 5 बजे एक गैस से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर पटना से प्रयागराज की ओर जा रहा था। ओवरटेक के दौरान यह हादसा हुआ और टैंकर बलिया-गाजीपुर मार्ग पर बीच सड़क पलट गया। इससे कटवामोड़ से शाहबाजपुर और शाहबाजकुली से मोहम्मदाबाद तक दोनों ओर लंबा जाम लग गया। टैंकर ड्राइवर अजीत यादव, निवासी तालिया (भदोही), हादसे के समय वाहन से कूद गया और सुरक्षित रहा। सूचना मिलते ही नोनहरा थाना अध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया। लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद यातायात सामान्य हो सका। इस दौरान भारी वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रशासन ने स्थिति को काबू में कर यातायात बहाल कराया।