गाजीपुर। बिरनो विकास खंड स्थित राजकीय कृषि निवेश केंद्र पर निःशुल्क दलहन बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह ने किसानों को अरहर, बाजरा, मड़ुआ समेत विभिन्न प्रकार के बीज निःशुल्क वितरित किए।राजन सिंह ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से कई योजनाएं चला रही है, जिनमें उच्च गुणवत्ता वाले बीजों का मुफ्त वितरण भी शामिल है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे पारंपरिक खेती के साथ-साथ आधुनिक तकनीकों और जैविक खेती को अपनाएं, जिससे उत्पादन बढ़े और लागत घटे।इस कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी विजय कुमार, कृषि निवेश केंद्र प्रभारी अतुल प्रकाश, अमर सिंह, धीरज कुशवाहा, अनिल सिंह, सूरतिया देवी, रामकिसुन, जयकिसुन पासवान और अमित सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। किसानों ने बीज वितरण योजना की सराहना करते हुए इसे लाभकारी बताया और सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।यह पहल खरीफ सीजन में किसानों को लाभ पहुंचाने एवं उत्पादन बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।