गाजीपुर – रेवतीपुर थाना क्षेत्र के अठहठा गांव में चोरों ने एक पूर्व सैनिक के घर को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। यह वारदात स्वर्गीय रामाशंकर यादव के पुत्र सुनील यादव के घर रात लगभग 3 बजे की है। घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सोए हुए थे।चोर घर के पिछले हिस्से से भीतर घुसे। उन्होंने सबसे पहले सो रहे परिवार के सदस्यों के कमरे को बाहर से बंद कर दिया, जिससे कोई बाहर न निकल सके। इसके बाद बगल के कमरे में जाकर दो लोहे की आलमारियों को तोड़ डाला। एक बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखा सामान निकाल लिया और दूसरे कमरे से पूरा बक्सा ही उठा ले गए, जिसमें जरूरी कागजात और कीमती सामान रखा था।सुबह खेत में बिखरा सामान देखकर ग्रामीणों को चोरी की जानकारी हुई। कमरे में बंद लोगों की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला। पीड़ित सुनील यादव ने बताया कि चोरों ने लाखों रुपये के गहने और अन्य कीमती सामान चुरा लिया है रेवतीपुर थाना प्रभारी रमेश कुमार पटेल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करने की दिशा में काम कर रही है। चोरी की इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।