Wednesday, August 6, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगाजीपुर में बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आए एमएलसी विशाल सिंह...

गाजीपुर में बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आए एमएलसी विशाल सिंह चंचल

गाजीपुर – करंडा क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) विशाल सिंह चंचल बुधवार को कंपोजिट विद्यालय दीनापुर स्थित आदर्श बाढ़ शरणालय पहुंचे। उन्होंने बाढ़ पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना तथा उन्हें राहत सामग्री प्रदान की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि “आपदा की इस घड़ी में सरकार और जनप्रतिनिधि सभी आपके साथ हैं। किसी को भी कोई समस्या हो तो बेहिचक बताएं, हर संभव मदद दी जाएगी।”

एमएलसी चंचल द्वारा जो राहत सामग्री वितरित की गई, उसमें आलू, आटा, तेल, तिरपाल, मसाले, मोमबत्ती सहित रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं शामिल थीं। सामग्री पाकर पीड़ितों के चेहरों पर राहत झलक उठी।

कार्यक्रम में एसडीएम सदर मनोज कुमार पाठक, तहसीलदार राजीव यादव, नायब तहसीलदार विजय कांत पांडेय, खंड विकास अधिकारी करंडा शुवेदिता सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी जुनैद खान, पवन पांडेय, मनोज यादव, अवनीश कुमार, संदीप यादव, ग्राम प्रधान बालकरन बिंद और तुलसी बिंद की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही।

वहीं, कार्यक्रम में एमएलसी प्रतिनिधि प्रदीप पाठक बिरनो ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह, जिला पंचायत सदस्य अभय सिंह (देवकली), ग्राम प्रधान मनोज जायसवाल (सौरम), प्रतीक सिंह बरहपुर प्रधान प्रतिनिधि,प्रधान प्रतिनिधि मनोज यादव (सोकनी) सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button