Wednesday, July 2, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGमहाकुंभ पर विवादित बयान पूर्व चेयरमैन ने सांसद अफजाल अंसारी पर दर्ज...

महाकुंभ पर विवादित बयान पूर्व चेयरमैन ने सांसद अफजाल अंसारी पर दर्ज कराया मुकदमा


गाजीपुर। सनातन धर्म पर विवादित बयान देने के मामले में अक्सर चर्चा में रहने वाले गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी पर एक बार फिर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है। 13 फरवरी की रात शादियाबाद थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

यह मामला जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन देवप्रकाश सिंह की तहरीर पर दर्ज किया गया है। देवप्रकाश सिंह ने आरोप लगाया कि 12 फरवरी को शादियाबाद चौराहे पर गुरू रविदास महाराज जी जनसेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद अफजाल अंसारी ने अपने भाषण के दौरान महाकुंभ को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की, जिससे उनकी और सनातन धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।

शादियाबाद पुलिस ने बीएनएस की धारा-299 और 253(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इससे पहले भी अफजाल अंसारी पर महाकुंभ को लेकर साधुओं के गाजा पीने पर की गई टिप्पणी को लेकर मुकदमा दर्ज हो चुका है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button