
RJ Simran Singh Commits Suicide Gurugram.: मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार देर रात पोस्टमॉर्टम कराकर उनका शव परिजनों को सौंप दिया। सिमरन गुरुग्राम के सेक्टर-47 स्थित एक सोसाइटी में किराए पर रह रही थीं, और उन्हें पार्क हॉस्पिटल में मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिमरन सिंह के इंस्टाग्राम पर छह लाख से अधिक फॉलोअर्स थे। उनका आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट 13 दिसंबर को था, जिसमें वह एक गाने पर बीच के किनारे डांस करती दिख रही थीं।

जम्मू के नानक नगर की रहने वाली थीं सिमरन
सिमरन सिंह जम्मू के नानक नगर की रहने वाली थीं। गुरुग्राम पुलिस सूत्रों ने बताया कि उनका शव बुधवार को सेक्टर 47 में स्थित एक किराए के फ्लैट में पाया गया। रेडियो जॉकी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सायमा ने सोशल मीडिया पर लिखा, “ऐसे जिंदादिल इंसान का कितना दुखद अंत हुआ। पता नहीं कोई किस दौर से गुजर रहा है। यह हृदयविदारक है। आत्मा को शांति मिले।”