गाजीपुर – “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” वृक्षारोपण महाअभियान की तैयारियों को लेकर वाराणसी मंडल के आयुक्त एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में तहसील सैदपुर सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। आयुक्त ने 9 जुलाई 2025 को होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम की समस्त तैयारियों की जानकारी ली तथा संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी स्थलों का चिन्हांकन, गड्ढा खुदाई और पौधों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।इस महाअभियान में एकता वन, ऑक्सी वन, शौर्य वन, त्रिवेणी वन, पवित्र धारा वन, अटल वन, ग्राम वन, बाल वन, शक्ति वन सहित कई स्थलों पर पौधरोपण किया जाएगा। हर पौधे की जियो-टैगिंग ‘हरितिमा अमृत’ ऐप के माध्यम से अनिवार्य रूप से की जाएगी।प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी ने बताया कि वर्ष 2025-26 हेतु राज्य सरकार का लक्ष्य 37 करोड़ पौधों का रोपण है, जिसके अंतर्गत गाजीपुर में 43.64 लाख पौधे रोपित किए जाएंगे। वन विभाग 10.5 लाख पौधे जबकि अन्य 27 विभाग मिलकर शेष पौधे लगाएंगे। गंगा नदी और उसकी सहायक नदियों के 10 किलोमीटर के दायरे में 6.61 लाख पौध लगाए जाएंगे।इसके अतिरिक्त, नवजात शिशुओं के माता-पिता को “ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट” के साथ एक पौधा भेंट किया जाएगा। सहजन भंडारा कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को 2-2 सहजन के पौधे वितरित किए जा रहे हैं।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील पांडेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।