Thursday, July 31, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगाजीपुर - वृद्ध महिला की सर्पदंश से मौत

गाजीपुर – वृद्ध महिला की सर्पदंश से मौत

गाजीपुर – दुल्लहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मलेठी गांव में सर्पदंश से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। शुक्रवार देर शाम 76 वर्षीय मनदेईया देवी पत्नी लक्षीराम घर के बाहर दरवाजे पर बैठी थीं। तभी अचानक एक जहरीले सांप ने उनकी उंगली में काट लिया। जैसे ही महिला ने हाथ हिलाया, सर्प मौके से भाग गया।परिजन तुरंत घबराकर उन्हें लेकर अमवा के प्रसिद्ध सती धाम पहुंचे, जहां झाड़-फूंक व अन्य पारंपरिक उपाय किए गए। लेकिन जब शरीर में कोई हरकत नहीं दिखी, तो वे उन्हें लेकर मऊ स्थित फातिमा हॉस्पिटल गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में जब दुल्लहपुर थाना प्रभारी केपी सिंह से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button