गाजीपुर, । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गाजीपुर आगमन को लेकर जिले में उत्साह के साथ उम्मीदों का माहौल है। लंबे समय से लंबित विश्वविद्यालय स्थापना की मांग को लेकर छात्रों और विश्वविद्यालय निर्माण मंच ने सभी जनप्रतिनिधियों से एकजुट होकर मुख्यमंत्री के समक्ष यह मुद्दा उठाने की भावुक अपील की है।विश्वविद्यालय निर्माण मंच के अध्यक्ष एवं पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि गाजीपुर में कुल 362 महाविद्यालय हैं, जो प्रदेश में सर्वाधिक हैं और विश्वविद्यालय स्थापना के सभी मानकों को पूरा करते हैं। वर्तमान में जिले के छात्रों को संबद्धता और प्रशासनिक कार्यों के लिए 130 किलोमीटर दूर स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय जाना पड़ता है, जिससे उन्हें भारी असुविधा होती है।उपाध्याय ने कहा, “यह सिर्फ एक मांग नहीं, बल्कि लाखों छात्रों का भविष्य है। हम अपने सभी जनप्रतिनिधियों से निवेदन करते हैं कि वे मुख्यमंत्री योगी जी के समक्ष इस विषय को मजबूती से रखें और गाजीपुर विश्वविद्यालय की घोषणा के लिए ठोस पहल करें।”उन्होंने आगे कहा कि यदि इस बार मुख्यमंत्री के दौरे पर विश्वविद्यालय की घोषणा हो जाती है, तो यह गाजीपुर के शिक्षा इतिहास का सबसे बड़ा दिन होगा।
छात्र समुदाय का कहना है कि जनप्रतिनिधियों की एकजुटता और दृढ़ता ही इस सपने को साकार कर सकती है। जिलेभर के छात्र और अभिभावक अब मुख्यमंत्री के संबोधन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, उम्मीद है कि कल गाजीपुर को अपने विश्वविद्यालय की सौगात मिलेगी।