
गाजीपुर। तेज रफ्तार बनी मौत का कारण गहमर थाना क्षेत्र के गदाईपुर गांव में सोमवार को सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी 85 वर्षीय यमुना राम के रूप में हुई है।घटना उस समय हुई जब यमुना राम सड़क पार कर रहे थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बुजुर्ग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बाइक सवार मौके से फरार हो गया।स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर घायल को भदौरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची गहमर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी अशेषनाथ सिंह ने बताया कि फरार बाइक सवार की तलाश सीसीटीवी फुटेज की मदद से की जा रही है।