Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGगाजीपुर: राम आधार इंटर कॉलेज में मासिक टेस्ट पुरस्कार वितरण, युवा कवि...

गाजीपुर: राम आधार इंटर कॉलेज में मासिक टेस्ट पुरस्कार वितरण, युवा कवि सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित

oplus_0

गाजीपुर। बिरनो क्षेत्र स्थित श्री राम आधार इंटर कॉलेज, क्यामपुर के प्रांगण में शनिवार को एक बहुआयामी सांस्कृतिक व शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मासिक टेस्ट और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, साथ ही युवा कवियों का कवि सम्मेलन भी हुआ। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य न केवल विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना था, बल्कि विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय राम आधार सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करना भी था।

oplus_262144

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जंगीपुर विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने संस्थापक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा वह माध्यम है, जिससे राष्ट्र निर्माण की नींव मजबूत होती है। विशिष्ट अतिथि सदर विधायक जय किशन साहू ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है और शिक्षकों का योगदान भी सराहनीय होता है, जो नई पीढ़ी को दिशा देने का कार्य करते हैं।

oplus_262144

कार्यक्रम में आयोजित युवा कवि सम्मेलन ने वातावरण को ऊर्जावान बना दिया। दर्जनों नवोदित और तेजस्वी कवियों ने मंच से सामाजिक, राजनीतिक और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कविताएं प्रस्तुत कर श्रोताओं का दिल जीत लिया। युवा कवि मयंक बनारसी ने बेरोजगारी और व्यवस्था की विडंबनाओं पर कटाक्ष करते हुए कहा –
“लात की मार से भारी कहीं ज्यादा हालत की मार है,
बिना रिश्वत के ना कोई नौकरी मिल पा रही है।”

वहीं कवि भास्कर राय ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसमें मारे गए निर्दोष हिंदुओं पर चिंता जताते हुए आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा –
“उम्मीद थी आतंकी बोलेंगे शांति प्रियता की भाषा,
पर वैसा ही किया जैसे बहारों से सुनने की आशा।
आतंकवाद का नाम कभी वसुंधरा पर ना रहे,
इनको तुम कब्र में दफना दो, ना मतलब कुछ समझाने का।”

इन राष्ट्रवादी कविताओं के बाद पूरा परिसर ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा। उपस्थित दर्शकों, छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने तालियों से कवियों का उत्साहवर्धन किया।

मुख्य अतिथि डॉ. वीरेंद्र यादव ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा और संस्कार दोनों जरूरी हैं। गाजीपुर की भूमि न केवल वीरता के लिए जानी जाती है बल्कि यहां के युवा हर क्षेत्र में सफलता का परचम फहरा रहे हैं।

विद्यालय प्रबंधक संजय कुमार यादव ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और सम्मान स्वरूप माल्यार्पण व अंगवस्त्र प्रदान कर अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि संस्थापक स्व. राम आधार सिंह यादव के विचारों और मूल्यों को विद्यालय आज भी आत्मसात किए हुए है, और यह कार्यक्रम उसी प्रेरणा का हिस्सा है।

इस अवसर पर बसपा नेता सुभाष राम, राजेंद्र यादव पप्पू, कमलेश यादव भानु, विजय नारायण चौहान, शशिधर यादव, सत्येंद्र यादव, सुनील यादव, सतीश मौर्य, लाल बहादुर यादव, आकाश राजभर वकील यादव, रामदुलार यादव, नंदलाल यादव, राजू यादव, गंगा राम, अमरजीत राम, गुड्डू राजभर, हरिकेश यादव, राजेश प्रताप यादव, जमुना यादव, दिनेश यादव, सत्येंद्र यादव, सुनील सिंह यादव सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक संजय कुमार यादव ने की और संचालन शिक्षक जितेंद्र कुमार ने किया। यह आयोजन शिक्षा, संस्कृति और श्रद्धा का उत्कृष्ट संगम बन गया, जिसने विद्यालय परिसर को प्रेरणादायक ऊर्जा से भर दिया।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button