Monday, December 15, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाजीपुर: थाना सुहवल पुलिस ने छेड़खानी व मारपीट मामले में फरार दो...

गाजीपुर: थाना सुहवल पुलिस ने छेड़खानी व मारपीट मामले में फरार दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

गाज़ीपुर – अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सुहवल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय तथा उपनिरीक्षक विरेन्द्र राय की संयुक्त पुलिस टीम ने मुकदमा संख्या 134/2025 धारा 74, 115(2), 352 बीएनएस में वांछित दो अभियुक्तों को मेदनीपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया।

यह मामला 09 दिसंबर 2025 को पंजीकृत हुआ था, जिसमें वादिनी ने आरोप लगाया था कि अभियुक्तों ने उसके साथ छेड़खानी, अभद्रता तथा मारपीट की। घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस टीम द्वारा लगातार खोजबीन के बाद मंगलवार को दोनों को दबोच लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में राजू चौधरी पुत्र शिवनाथ चौधरी (उम्र 36 वर्ष) तथा रवि कुमार चौधरी उर्फ सोमारु पुत्र विश्वनाथ चौधरी (उम्र 34 वर्ष) शामिल हैं। दोनों निवासी ग्राम डुहिया, जनपद गाजीपुर के बताए गए हैं।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि इन दोनों के विरुद्ध कई मामले में भी कार्रवाई चल रही है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और दोनों को न्यायिक प्रक्रिया के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय और उपनिरीक्षक विरेन्द्र राय शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अपराधियों पर कड़ी निगरानी जारी रहेगी और कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button