“लोकहित सर्वोपरि—राजनीतिक सीमाओं से ऊपर उठें”: राज्यपाल रमेन डेका
रायपुर/गाजीपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में 16 जुलाई को आयोजित “उत्कृष्टता अलंकरण समारोह” में गाजीपुर जनपद के खालिसपुर निवासी एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राकेश कुमार पांडेय को उत्कृष्ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें राज्यपाल रमेन डेका के कर-कमलों से प्रदान किया गया, जो लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मान्यता है।
समारोह की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की, जबकि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर वर्ष 2024 के लिए उत्कृष्ट विधायक के रूप में भावना बोहरा और लखेश्वर बघेल को भी सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में राज्यपाल रमेन डेका ने कहा:“’उत्कृष्टता अलंकरण समारोह’ केवल किसी व्यक्ति विशेष की उपलब्धि का उत्सव नहीं है, बल्कि यह लोकतांत्रिक मूल्यों, संसदीय परंपराओं और जनहित की प्राथमिकता को मजबूत करने का माध्यम है। हमें राजनीतिक प्रतिबद्धताओं से ऊपर उठकर लोककल्याण को प्राथमिकता देनी चाहिए।”
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा ने संसदीय मर्यादा, संवाद और अनुशासन के क्षेत्र में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया की सजग उपस्थिति से लोकतंत्र और अधिक पारदर्शी बना है।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अपनी बात रखते हुए कहा, “यहां विचारों में मतभेद भले हों, मनभेद नहीं है। पक्ष और विपक्ष के बीच समन्वय की यह परंपरा लोकतंत्र को मजबूत करती है।”
गाजीपुर गौरव- वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राकेश पांडेय को छत्तीसगढ़ विधानसभा में उत्कृष्ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए राज्यपाल रमेन डेका ने किया सम्मानित।
राजनीतिक प्रतिबद्धताओं से ऊपर उठकर लोकहित को प्राथमिकता देने का दिया संदेश।#Journalism #Ghazipur #Chhattisgarh #RakeshPandey pic.twitter.com/QP0qcgetxO
— PARDAPHAAS NEWS (@pardaphaas) July 17, 2025
इस अवसर पर सुदर्शन न्यूज़ के राज्य ब्यूरो प्रमुख योगेश मिश्रा और कैमरामेन विश्वप्रकाश पुरेना को भी उत्कृष्ट रिपोर्टिंग के लिए सम्मानित किया गया।
समारोह में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, सांसद, मंत्री, विधायकगण और अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इसी अवसर पर छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा के विधायकों पर आधारित एक विशेष पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।
गाजीपुर के लिए यह पल अत्यंत गौरव का विषय है। डॉ. राकेश पांडेय ने निष्पक्ष, निर्भीक और वस्तुनिष्ठ पत्रकारिता के माध्यम से जो पहचान बनाई है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके सम्मान की खबर से खालिसपुर गांव से लेकर पूरे जनपद में उत्साह और गर्व की लहर है।