गाजीपुर, — जनपद गाजीपुर के सैदपुर तहसील में जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी अविनाश कुमार करेंगे, जबकि पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा भी मौके पर उपस्थित रहेंगे।जनहित को ध्यान में रखते हुए समाधान दिवस का आयोजन जिले की सभी तहसीलों में संबंधित उपजिलाधिकारी की उपस्थिति में भी किया जाएगा। इस दौरान आम जनता अपनी शिकायतें सीधे अधिकारियों के समक्ष रख सकेगी, जिनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।