
गाजीपुर – उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट प्रवीण योजना के अंतर्गत जनपद के जमानिया स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के कर-कमलों से हुआ। इस योजना के तहत राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन द्वारा छात्राओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना उनके भविष्य के लिए अत्यंत लाभकारी है। इस पहल के तहत छात्राओं को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा भी दी जाएगी, जिससे वे शिक्षण पूर्ण करने के बाद स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बन सकेंगी। उन्होंने छात्राओं से नियमित प्रशिक्षण में भाग लेने और 70% उपस्थिति दर्ज कर प्रमाणपत्र प्राप्त करने की अपील की।

जिला समन्वयक सौरभ श्रीवास्तव ने प्रवीण योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि संस्थान द्वारा उच्च कोटि के उपकरणों से लैस कार्यशाला स्थापित की गई है, जिससे छात्राओं को आधुनिक प्रशिक्षण मिल सके।
इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा ने योजना के लिए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। संस्था की वाईस चेयरपर्सन विनीता सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए इसका नित्य आकलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समय-समय पर सौंदर्य विशेषज्ञों द्वारा भी छात्राओं का मार्गदर्शन कराया जाएगा।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सरिता जयसवाल ने योजना को छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए विद्यालय स्तर से पूर्ण सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई।
कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह ने उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों और प्रशिक्षण टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि सरकार की इस योजना की प्रगति की निगरानी माध्यमिक शिक्षा विभाग, व्यावसायिक शिक्षा विभाग और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक अभिषेक कुमार सिंह द्वारा की जा रही है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा, जिला समन्वयक सौरभ श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी अभिषेक राय, प्रधानाचार्या सरिता जयसवाल, एम.आई.एस. प्रबंधक विकास यादव एवं विद्यानिधि पांडेय सहित राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के सदस्य, विद्यालय की शिक्षिकाएं व बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।