Wednesday, July 30, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalईवीएम गोदाम का जिलाधिकारी व एसपी ने किया मासिक निरीक्षण

ईवीएम गोदाम का जिलाधिकारी व एसपी ने किया मासिक निरीक्षण

गाजीपुर – जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने संयुक्त रूप से जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित ईवीएम गोदाम का जुलाई माह का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य गोदाम की सुरक्षा, साफ-सफाई, मशीनों की स्थिति तथा सुरक्षा मानकों की जांच करना था।निरीक्षण के दौरान ईवीएम गोदाम में लागू सुरक्षा व्यवस्था, मशीनों के रख-रखाव, एवं साफ-सफाई की गहनता से समीक्षा की गई। अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि सभी व्यवस्थाएं चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप हैं।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) दिनेश कुमार, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता विपिन कुमार सिंह, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी देवी प्रसाद सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। निरीक्षण शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और अधिकारियों ने संतोषजनक व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button