गाज़ीपुर। आगामी डाला छठ पर्व को लेकर जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने मंगलवार को जमानियां तहसील क्षेत्र के बलुआ घाट और चक्का घाट का स्थलीय निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने घाटों की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी घाटों पर चौकसी बढ़ाई जाए और छठ पूजा स्थलों पर साफ-सफाई, बैरिकेटिंग, विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। साथ ही घाटों पर नावों और गोताखोरों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अस्थायी कपड़ा बदलने के कमरे (चेंजिंग रूम) बनाने और घाटों तक जाने वाली सड़कों को गड्ढामुक्त करने का आदेश दिया।उन्होंने यह भी स्पष्ट निर्देश दिया कि घाटों पर ऐसी दुकानें न लगाई जाएं, जिनसे भीड़ बढ़ने की संभावना हो। चिकित्सा विभाग को प्रमुख घाटों पर एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। भीड़भाड़ वाले घाटों पर कंट्रोल रूम व खोया-पाया केंद्र स्थापित कर आवश्यक कर्मियों की तैनाती के निर्देश भी दिए गए।जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की कि वे पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं, गहरे पानी में न उतरें और घाटों पर अनावश्यक भीड़ न लगाएं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल के साथ महिला आरक्षियों की भी तैनाती की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी जमानियां, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।














