
गाजीपुर: उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति लखनऊ की जिला इकाई गाजीपुर द्वारा बंसी बाजार स्थित कार्यालय पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें समिति के सदस्य, पदाधिकारी एवं अन्य लोगों ने भाग लिया।
समारोह में उपस्थित सदस्यों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएँ दीं। इस दौरान गीत-संगीत का कार्यक्रम भी हुआ, जिसमें सभी ने उमंग और उत्साह के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान समिति के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव का शुभकामना संदेश प्राप्त हुआ। वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी होली पर्व को लेकर अपने विचार साझा किए।
कैंप कार्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सचिव अभिषेक कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर मुकेश उपाध्याय, अभिषेक सिंह, सुनील सिंह, सुजीत सिंह, इंद्र बहादुर सिंह, बृजेश सिंह, सुनील गुप्ता, वसीम रजा, प्रभाकर सिंह, पवन मिश्रा, ओमप्रकाश, मोइन, शाहिद, विनीत, सूर्यवीर सिंह, आलोक त्रिपाठी, शशिकांत तिवारी, अजय राय बबलू, कमलेश यादव, आसिफ, रिजवान आदि मौजूद रहे।