Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGAAP_चुनावी_वादे पर हाई कोर्ट में याचिका, महिलाओं को ₹2100 देने के वादे...

AAP_चुनावी_वादे पर हाई कोर्ट में याचिका, महिलाओं को ₹2100 देने के वादे पर कोर्ट ने याचिका पर उठाए सवाल

Delhi vidhan sabha chuna Aam Aadmi Party Mahila Samman Yojana 2100 rupees: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा सभी महिला वोटरों को ₹2100 मासिक सहायता देने के चुनावी वादे पर विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है।

हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता विजय कुमार से सवाल किया कि उनकी याचिका चुनाव याचिका के रूप में कैसे स्वीकार्य है। जस्टिस ज्योति सिंह ने सलाह दी कि याचिका को जनहित याचिका के रूप में दायर किया जाए। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी।

चुनावी_वादे_पर_विवाद:
याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि AAP का यह वादा मतदाताओं को अनुचित रूप से प्रभावित करने का प्रयास है। विजय कुमार ने 3 जनवरी को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन आयोग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।

महिला_सम्मान_योजना:
याचिका में यह भी मांग की गई कि AAP कार्यकर्ताओं द्वारा योजना के फॉर्म भरने और प्रचार-प्रसार पर रोक लगाई जाए। याचिकाकर्ता ने कोर्ट से चुनाव आयोग को उनकी शिकायत पर शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश देने की भी अपील की है।

इस विवाद के बीच दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है, और सभी राजनीतिक दलों के बीच वादों की होड़ मची हुई है।

#DelhiElections2025 #AAP_वादे_पर_सवाल #महिला_सम्मान_योजना

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button