गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक बंद मकान से तेज दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया, तो वहां एक वृद्ध व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिला। शव की हालत बेहद खराब थी और उसमें कीड़े लग चुके थे। मृतक की पहचान गांव निवासी सुभाष गुप्ता (60 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय मोतीलाल गुप्ता के रूप में हुई है।स्थानीय लोगों के अनुसार, सुभाष गुप्ता मुंबई में अपने पत्नी सुशील गुप्ता और तीन पुत्रों के साथ रहते थे। वे लगभग एक सप्ताह पूर्व अपने गांव आए थे। उनका गांव आने का उद्देश्य जमीन की पैमाइश कराना था। उन्हें आखिरी बार बुधवार को देखा गया था, जबकि शनिवार को घर से दुर्गंध आने पर लोगों को शक हुआ।सूचना मिलते ही खानपुर थाना प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घर का ताला तोड़कर शव को बरामद किया। शव की स्थिति से अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत कई दिन पहले हो चुकी थी। हालांकि अभी तक मृत्यु के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है।फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस का कहना है कि मौत की तिथि और कारणों की सटीक जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मिल सकेगी। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे मुंबई से गांव के लिए रवाना हो चुके हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।