गाजीपुर – भुड़कूड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मर्दानपुर स्थित मगई नदी में सोमवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीण शौच के लिए नदी किनारे गए थे तभी झाड़ियों में फंसा शव देखकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस शव की शिनाख्त कराने और घटना की जांच में जुटी हुई है।