
Lalu Yadav Targets BJP, Labels It Anti-Women Patna: बिहार में भोजपुरी गायिका देवी द्वारा ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ भजन गाने को लेकर शुरू हुआ हंगामा अब एक बड़े विवाद का रूप ले चुका है। इस मामले पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला किया है। लालू ने बीजेपी और आरएसएस को महिला विरोधी करार देते हुए कहा, “ये लोग शुरू से ही महिलाओं का अपमान करते आए हैं। ‘जय श्रीराम’ के नारे के माध्यम से भी आधी आबादी का अपमान किया जा रहा है।”
अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विवाद
यह विवाद बुधवार को पटना के बापू सभागार में हुआ, जहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मनाई जा रही थी। कार्यक्रम के दौरान गायिका देवी ने महात्मा गांधी का प्रसिद्ध भजन ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाया। इस पर वहां मौजूद कुछ लोगों ने विरोध जताया और कार्यक्रम में हंगामा खड़ा कर दिया।
लालू यादव का तीखा बयान
लालू यादव ने इस घटना को लेकर कहा, “संघियों और भाजपाइयों को ‘जय सियाराम’ और ‘जय सीताराम’ के नारे से नफरत है क्योंकि इसमें माता सीता का जयकारा होता है। ये महिला विरोधी मानसिकता के साथ चलते हैं। जब गायिका देवी ने कार्यक्रम में ‘सीताराम’ कहा, तो भाजपाइयों ने माइक पर माफी मंगवाई और जय श्रीराम के नारे लगवाए।”
आरजेडी ने भी साधा निशाना
आरजेडी ने इस घटना पर बीजेपी को घेरते हुए कहा, “रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम, ईश्वर अल्लाह तेरो नाम—यह भजन गांधी जी की विचारधारा का प्रतीक है। लेकिन संघियों ने इसे भी कट्टरपंथ और घृणा से भर दिया है।” पार्टी ने बिहार की राजनीति में बीजेपी के प्रभाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी सवाल उठाए।
पप्पू यादव का नीतीश पर हमला
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भी इस विवाद को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “गांधी जी का नाम लेकर गोडसे की विचारधारा का शासन मत चलाइए। यह दिखाता है कि बीजेपी ने आपके सिद्धांतों को पूरी तरह निगल लिया है।” पप्पू यादव ने इस मुद्दे और बीपीएसी परीक्षार्थियों के मसले पर जल्द ही बड़ा आंदोलन शुरू करने का वादा किया।
विवाद जारी, सरकार पर दबाव बढ़ा
यह विवाद बीजेपी और आरजेडी के बीच तीखी राजनीतिक बहस का कारण बन गया है। जहां बीजेपी ने अपनी ओर से सफाई देने की कोशिश की है, वहीं विपक्ष इसे महिला अधिकारों और सांप्रदायिक सद्भाव के मुद्दे के रूप में उछाल रहा है।