
गाजीपुर। गहमर थाना क्षेत्र के बकैनिया स्थित 220 केवी विद्युत सब स्टेशन पर सोमवार सुबह मेंटेनेंस कार्य के दौरान एक संविदा कर्मी हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया। घटना में कर्मी बुरी तरह झुलस गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे वाराणसी रेफर किया गया है।
खंभे पर चढ़ते ही हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, बकैनिया गांव निवासी राकेश कुमार (30) पुत्र स्व. रमेश कुशवाहा, पिछले पांच वर्षों से 220 केवी विद्युत सब स्टेशन भदौरा (बकैनिया) में संविदा कर्मी के रूप में हेल्पर पद पर कार्यरत है। सोमवार सुबह राकेश अपने सहयोगियों के साथ मेंटेनेंस का काम कर रहा था। इसी दौरान भूलवश वह एक ऐसे खंभे पर चढ़ गया, जिसमें विद्युत प्रवाह जारी था। खंभे पर चढ़ते ही वह हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलसते हुए नीचे गिर गया।
घटना के बाद मौके पर मौजूद सहयोगियों ने तुरंत उच्च अधिकारियों को जानकारी दी और राकेश को गाजीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे वाराणसी के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।इस घटना पर जेई पिंटू कुमार ने बताया कि संविदा कर्मी राकेश कुमार कार्य के दौरान बिजली के करंट की चपेट में आ गया। फिलहाल उसका इलाज वाराणसी के निजी अस्पताल में कराया जा रहा है।इस हादसे ने विद्युत विभाग के सुरक्षा प्रबंधों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मेंटेनेंस के दौरान बिजली आपूर्ति बंद न करना और सुरक्षा उपकरणों की कमी जैसी लापरवाहियां ऐसी घटनाओं को न्योता देती हैं। घटना के बाद संविदा कर्मियों और उनके परिजनों में रोष व्याप्त है।