Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePoliticsकांग्रेस का नया मुख्यालय: भागवत के बयान पर खरगे और राहुल गांधी...

कांग्रेस का नया मुख्यालय: भागवत के बयान पर खरगे और राहुल गांधी का तीखा हमला

Congress Inaugurates New Headquarters: नई दिल्ली: कांग्रेस ने बुधवार को अपने नए मुख्यालय का उद्घाटन किया, जहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के हालिया बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भागवत के बयान को “देशवासियों का अपमान” करार देते हुए उनकी आलोचना की।

खरगे का तीखा हमला

मल्लिकार्जुन खरगे ने भागवत के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा,

“यह शर्मनाक है कि आजादी मिलने के इतने साल बाद भी आरएसएस और बीजेपी के लोग इसे स्वीकार नहीं करते। उनके वैचारिक पूर्वजों ने आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं दिया, इसलिए उन्हें आजादी का संघर्ष याद नहीं है।”
खरगे ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि भागवत ऐसे बयान देते रहे, तो देश में उनका “घूमना-फिरना मुश्किल” हो जाएगा।

राहुल गांधी ने क्या कहा?

राहुल गांधी ने भी मोहन भागवत के बयान को “राजद्रोह” की तरह बताया। उन्होंने कहा,

“भागवत का यह कहना कि देश को असली आजादी राम मंदिर बनने के बाद मिली, हर भारतीय का अपमान है। किसी दूसरे देश में ऐसा बयान देने पर भागवत को अब तक गिरफ्तार कर लिया गया होता।”

भागवत के बयान पर विवाद क्यों?

दो दिन पहले, मोहन भागवत ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देश की “सच्ची आजादी” का दिन बताया था। उन्होंने कहा था कि इस दिन को “प्रतिष्ठा द्वादशी” के रूप में मनाना चाहिए।

कांग्रेस का पलटवार

खरगे ने भागवत के बयान को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान का अपमान बताते हुए कहा कि कांग्रेस का नया मुख्यालय लोकतंत्र की पाठशाला है, जहां देश के हित में विचार किए जाते हैं।

नया मुख्यालय और कांग्रेस की विरासत

करीब 50 वर्षों तक 24 अकबर रोड पर कांग्रेस का मुख्यालय रहा। अब पार्टी ने 9 कोटला मार्ग पर नए कार्यालय में कदम रखा है। उद्घाटन समारोह में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

सियासी हलचल तेज

भागवत के बयान पर कांग्रेस के तीखे हमलों के बाद बीजेपी और आरएसएस की ओर से भी पलटवार की संभावना है। इस विवाद ने राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button