
गाजीपुर।
जिले के स्वास्थ्य विभाग में अब अनुशासनहीनता और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. सुनील कुमार पांडेय ने एक सख्त आदेश जारी करते हुए कहा है कि अस्पतालों में अब कोई भी डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ या कर्मचारी कैजुअल कपड़े—जैसे जींस और टीशर्ट—में नजर नहीं आना चाहिए। सभी को तय ड्रेस कोड यानी फॉर्मल पैंट-शर्ट पहनकर ही ड्यूटी पर आना होगा।
CMO ने स्पष्ट किया कि जो कर्मचारी नियमों का पालन नहीं करेगा, उसकी न सिर्फ सैलरी रोकी जाएगी, बल्कि नौकरी भी खतरे में पड़ सकती है। आदेश में कहा गया है कि सभी स्वास्थ्यकर्मी सुबह 8 बजे ड्रेस कोड के साथ ड्यूटी पर उपस्थित हों।
कार्यालय कर्मचारियों के लिए भी सख्त निर्देश जारी हुए हैं—उन्हें सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बायोमेट्रिक उपस्थिति के साथ कार्यालय में रहना होगा। बिना बायोमेट्रिक हाजिरी के वेतन नहीं दिया जाएगा।
इसके अलावा, अवकाश की प्रक्रिया को भी अनुशासित कर दिया गया है। अब छुट्टी के लिए ‘मानव संपदा पोर्टल’ के जरिए आवेदन करना होगा और समकक्ष अधिकारी को पूर्व सूचना देना अनिवार्य होगा।
CMO का यह सख्त रुख स्वास्थ्य विभाग को अधिक प्रोफेशनल और जवाबदेह बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
