Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGगाजीपुर में 88 आश्रित परिवारों को 428 लाख का बंटा चेक

गाजीपुर में 88 आश्रित परिवारों को 428 लाख का बंटा चेक

गाजीपुर -: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद अम्बेडकरनगर के सर्वांगीण विकास हेतु 1184 करोड़ रुपये की लागत से 194 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के अंतर्गत प्रदेशभर के 11,690 आश्रित परिवारों को कुल 561.86 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रतीकात्मक चेक के माध्यम से वितरित की गई। यह कार्यक्रम अकबरपुर स्थित शिवबाबा पावनधाम से आयोजित हुआ, जिसका लाइव प्रसारण गाजीपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में देखा गया।गाजीपुर जनपद में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत सातों तहसीलों के 88 आश्रित परिवारों को कुल 428 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। तहसीलवार विवरण में सदर में 20, सैदपुर में 15, मुहम्मदाबाद में 14, जखनियां में 24, जमानियां में 8, कासिमाबाद में 5 तथा सेवराई में 2 लाभार्थियों को योजना का लाभ मिला।मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने किसानों के कठिन परिश्रम की सराहना करते हुए बताया कि यह योजना किसानों के आश्रितों के लिए एक महत्वपूर्ण सहायता है। उन्होंने योजना की जानकारी गांव-गांव तक पहुँचाने की अपील की ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी इसका लाभ ले सकें।इस योजना के तहत मृत्यु अथवा गंभीर दिव्यांगता की स्थिति में 1.25 लाख से 5 लाख रुपये तक की सहायता राशि शासन द्वारा प्रदान की जाती है।कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, उपजिलाधिकारी सदर मनोज पाठक सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुभाष चंद्र प्रसाद ने किया और आभार उपजिलाधिकारी मनोज पाठक ने व्यक्त किया।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button