Thursday, July 31, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshगोरखपुर में होली का उल्लास: सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता संग मनाया...

गोरखपुर में होली का उल्लास: सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता संग मनाया रंगों का पर्व

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता के साथ होली का पर्व धूमधाम से मनाया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय एकता और सनातन धर्म की महिमा पर जोर देते हुए कहा कि भारत तभी विकसित होगा जब वह एकजुट होगा

“एकता से ही भारत सर्वश्रेष्ठ बनेगा” – सीएम योगी

गोरखनाथ मंदिर में आयोजित होली उत्सव के दौरान सीएम योगी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा,

“भारत की असली ताकत उसकी एकता में है। अगर हम एकजुट होंगे, तो दुनिया की कोई भी ताकत हमें विकसित होने से नहीं रोक पाएगी।”
उन्होंने कहा कि होली का संदेश सरल है—एकता ही भारत को अखंड और मजबूत बनाएगी

सनातन धर्म की शक्ति हमारी आस्था में

सीएम योगी ने सनातन धर्म की महिमा का बखान करते हुए कहा कि,

“सनातन धर्म की शक्ति हमारी आस्था में समाई है, और यह आस्था हमारे त्योहारों से प्रकट होती है। जिस तरह भारत में त्योहारों और उत्सवों की परंपरा समृद्ध है, वैसी दुनिया के किसी और देश या धर्म में नहीं मिलती।”
उन्होंने उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक पूरे देश में त्योहारों के जरिए सांस्कृतिक एकता को मजबूत करने की जरूरत पर भी बल दिया।

महाकुंभ: सनातन धर्म की अटूट शक्ति का प्रतीक

सीएम योगी ने हाल ही में प्रयागराज में महाकुंभ के ऐतिहासिक आयोजन का जिक्र करते हुए कहा,

“जो लोग सनातन धर्म की आलोचना करते हैं, उन्हें महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं की उपस्थिति देखनी चाहिए। जाति, पंथ और वर्ग से ऊपर उठकर जब करोड़ों लोग संगम में पुण्य स्नान करते हैं, तो यह भारत की अखंडता और सनातन धर्म की शक्ति को दर्शाता है।”
उन्होंने कहा कि महाकुंभ का यह भव्य आयोजन पूरी दुनिया के लिए एक संदेश था कि भारत की सांस्कृतिक विरासत अतुलनीय और अडिग है

गोरखपुर में सीएम योगी ने खेली होली

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में पारंपरिक विधि-विधान से होलिका दहन की पूजा-अर्चना की और इसके बाद रंगोत्सव की शुरुआत की।

  • उन्होंने फूलों की वर्षा और रंगों के साथ जनता संग होली खेली
  • होली की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने भगवान नरसिंह जी की शोभायात्रा में भाग लिया
  • सोशल मीडिया X (ट्विटर) पर संदेश साझा करते हुए उन्होंने लिखा:

“रंग, उमंग और उत्साह के महापर्व ‘होली’ पर गोरखपुर में भगवान नरसिंह जी की भव्य शोभायात्रा में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
होली का एक ही संदेश है – ‘एकता से ही अखंड रहेगा देश।’ सत्य की विजय के इस पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं!”

होली का संदेश: समरसता, सौहार्द और राष्ट्रवाद

सीएम योगी ने अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि,

“भारत की एकता और अखंडता ही इसकी सबसे बड़ी ताकत है। जब देश एकजुट होगा, तो वह सर्वश्रेष्ठ बनेगा और दुनिया की कोई भी ताकत उसे आगे बढ़ने से रोक नहीं पाएगी।”
उन्होंने होली को समता, समरसता और सौहार्द का पर्व बताते हुए सभी को रंगोत्सव की शुभकामनाएं दीं

गोरखपुर में रंगों की बयार, उल्लास से सराबोर जनता

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में होली का भव्य आयोजन हुआ, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु और आमजन उमंग और उत्साह के साथ शामिल हुए। पूरे आयोजन में भक्ति, आनंद और राष्ट्रवाद की भावना देखने को मिली।

#गोरखपुर #होली2025 #CMYogi #रंगोत्सव #एकता_का_संदेश #सनातन_धर्म #Mahakumbh #HoliCelebrations

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button