गाजीपुर। अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सदर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मीरनपुर सक्का मोड़ हाइवे पर चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध असलहा बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विशाल कुमार राय (पुत्र सुनील कुमार राय, निवासी नन्दपुरम रौजा, थाना कोतवाली, गाजीपुर) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से बिना नंबर की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (काले रंग की) और .315 बोर का एक देसी तमंचा मय जिन्दा कारतूस बरामद किया।
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ चोरी और अवैध शस्त्र रखने के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया। कार्रवाई करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय और उनकी टीम शामिल रही। पुलिस का यह अभियान अपराधियों के मनोबल को तोड़ने में अहम भूमिका निभा रहा है।