रायपुर — छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर में तीन दिवसीय डेंटल कॉन्फ्रेंस 2025 का उद्घाटन करते हुए कहा कि उनकी सरकार राज्य की 3 करोड़ जनता के आरोग्य के साथ-साथ विकसित छत्तीसगढ़ का सपना साकार करेगी। मुख्यमंत्री ने पिछले 20 महीनों में स्वास्थ्य अवसंरचना विस्तार और दुर्गम इलाकों तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने को अपनी प्राथमिकता बताया। उद्घाटन के बाद उन्होंने दंत चिकित्सा उपकरणों की प्रदर्शनी देखी और डेंटल एसोसिएशन की सालाना स्मारिका का विमोचन किया।
स्वास्थ्य सेवाओं का व्यापक विस्तार और सस्ती दवाइयों का महत्व
साय ने कहा कि सरकार बनने के पहले दिन से ही स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में 5 नए मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति दी गई है और फिजियोथैरेपी, नर्सिंग तथा मदर-चाइल्ड अस्पताल जैसे संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं। वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ में केवल एक मेडिकल कॉलेज था; आज यह संख्या 15 तक पहुँच चुकी है — इस उपलब्धि को उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में तेजी का प्रमाण बताया।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री वय वंदना योजना जैसी योजनाओं से गरीब व बुजुर्गों को निशुल्क इलाज की सुविधा मिल रही है, और सस्ती जेनेरिक दवाइयां आम आदमी को राहत दे रही हैं।
दंत स्वास्थ्य पर विशेष फोकस — जनजागरूकता और कैंसर चेतावनी
साय ने डेंटिस्टों की भूमिका को अहम बताया और कहा कि पान-मसाला, गुटखा व तंबाकू के कारण मुंह के कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने चिकित्सकों से विस्तृत जनजागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया ताकि मुंह के कैंसर और दंत रोगों को रोका जा सके और लोगों को समय पर उपचार मिल सके।
2047 तक आर्थिक लक्ष्यों का एजेंडा: GSDP बढ़ाकर 75 लाख करोड़
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ विजन 2047 का जिक्र करते हुए बताया कि राज्य ने 10 मिशनों के साथ 2047 तक GSDP को लगभग 5 लाख करोड़ से बढ़ाकर 75 लाख करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य रखा है। यह लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 के विकसित भारत के विजन के अनुरूप है, और राज्य सरकार इसे निष्ठा के साथ पूरा करने का वास्ताविक रोडमैप बना रही है।
दूरस्थ और जनजातीय इलाकों के लिए खास पहलें
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि नक्सल-प्रभावित और दुर्गम इलाकों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचा रहे हैं — बस्तर में 20 विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति और चिंतागुफा स्वास्थ्य केंद्र को NQAS सर्टिफिकेट मिलने का जिक्र उन्होंने किया। खास तौर पर जनजाति-बहुल दूरस्थ क्षेत्रों के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट व बाइक एम्बुलेंस सेवाएँ शुरू की जा रही हैं। जायसवाल ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ अब देश में सबसे अधिक कैशलेस इलाज सुविधा देने वाले राज्यों में शुमार हो गया है।
प्रदर्शनी व सम्मिलित दन्त चिकित्सक
डेंटल कॉन्फ्रेंस में भारतीय डेंटल एसोसिएशन (छत्तीसगढ़) के प्रमुख डॉ. अरविंद कुमार, पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, और सम्मेलन के चेयरमैन डॉ. वैभव तिवारी सहित देशभर से आए दंत चिकित्सक व विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। सम्मेलन में दंत चिकित्सा के नवीन उपकरणों, उपचार विधियों और सार्वजनिक स्वास्थ्य पॉलिसियों पर चर्चा होगी।
मुख्य बिंदु (स्पीड-रीड):
CM साय ने स्वास्थ्य को राज्य विकास का केंद्र बताया।
5 नए मेडिकल कॉलेजों की मंज़ूरी; कुल मेडिकल कॉलेज संख्या = 15।
किसानों व गरीबों के लिए आयुष्मान व वृद्ध कल्याण योजनाओं के जरिए मुफ्त इलाज।
मुंह के कैंसर के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने का आह्वान।
दूरस्थ क्षेत्रों के लिए बाइक एम्बुलेंस व मोबाइल मेडिकल यूनिट।
छत्तीसगढ़ विजन 2047 — GSDP लक्ष्य: 75 लाख करोड़।