
गाजीपुर – वाराणसी और खानपुर के दो व्यक्तियों से विदेश भेजने का झांसा देकर तीन लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। आरोपी चंडीगढ़ निवासी मंदीप कौर ने फर्जी कंपनी “वीरा सिटी ओवरसीज” के नाम पर यह धोखाधड़ी की।
खानपुर थानाक्षेत्र के ग्राम भुजाड़ी निवासी राम चंद्र नागर ने एसपी डॉ. ईरज राजा से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया।
तहरीर के अनुसार, आरोपी ने दोनों पीड़ितों से कहा था कि पांच लाख रुपये देने पर उन्हें तंजानिया, साउथ अफ्रीका में रोजगार दिलाया जाएगा। विश्वास करके दोनों ने 1.50-1.50 लाख रुपये दे दिए। लेकिन विदेश भेजने के बजाय आरोपी ने उन्हें झूठे आश्वासन और धमकियां दीं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि मंदीप कौर फर्जी कंपनी बनाकर गरीब और जरूरतमंद लोगों को धोखा देता है।