गाजीपुर – अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना ज़मानियाँ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दिनांक 14.11.2025 को पुलिस टीम ने शातिर वांछित गो-तस्कर सभाजीत उर्फ़ शालू यादव को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। ज़मानियाँ–दिलदारनगर मार्ग पर चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर आते एक संदिग्ध को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने लगा। इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक ज़मानियाँ द्वारा तुरंत पुलिस टीम को दी गई और क्षेत्र में घेराबंदी की गई।नहर पुलिया दिलाचवर मोड़ के पास खुद को घिरा देख अभियुक्त ने पुलिस टीम पर देसी तमंचे से जानलेवा फायरिंग की। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में गोली अभियुक्त के दाहिने पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। उसे तुरंत CHC ज़मानियाँ में उपचार के लिए भेजा गया। अभियुक्त सभाजीत उर्फ़ शालू यादव, निवासी ग्राम लछी रामपुर, थाना बहरियाबाद, जनपद गाजीपुर, लंबे समय से गो-तस्करी एवं अन्य अपराधों में लिप्त रहा है।पुलिस ने उसके कब्जे से एक देसी तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की है। अभियुक्त के खिलाफ गो-वध निवारण अधिनियम तथा आर्म्स एक्ट से संबंधित तीन मुकदमे पहले से पंजीकृत हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, चौकी प्रभारी रेलवे स्टेशन ज़मानियाँ सहित थाना ज़मानियाँ की पुलिस टीम शामिल रही। पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।














