लखनऊ. उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शिक्षा विभाग ने बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए 29 अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें गाजीपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) हेमंत राव का भी नाम शामिल है।
जारी आदेश के अनुसार, 13 जिलों के डीआईओएस को नई तैनाती दी गई है। बताया जा रहा है कि इन तबादलों का मकसद प्रशासनिक कार्यक्षमता में सुधार और शिक्षा व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाना है। हेमंत राव सहित अन्य अधिकारी जल्द ही अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे।